logo

नशे में खत्म हो रहीं मासूम ज़िन्दगी । जिम्मेदार कौन? आगरा, खेरिया मोड पर पुलिस चौकी से ठीक बीस मीटर की दूरी पर रोज़ रात क

नशे में खत्म हो रहीं मासूम ज़िन्दगी । जिम्मेदार कौन?
आगरा, खेरिया मोड पर पुलिस चौकी से ठीक बीस मीटर की दूरी पर रोज़ रात को सजती है नशे की महफ़िल जिसमे शिरकत करते है नाबालिग बच्चे जो केमिकल के सस्ते नशे करके बेसुध होकर नाले पर या डिवाइडर पर पड़े रहते है।
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस की नाक के ठीक नीचे ये नशे की महफ़िल सजती है लेकिन किसी भी अधिकारी को कुछ दिखाई क्यों नही दे रहा।
हादसे भी हो चुके है कोई एक्सीडेंट में चला गया या नाले में समा गया।
हाल ही मैं एक लड़का नशे की हालत में कार से टकराकर खत्म भी हो चुका है पर पुलिस इन केमिकल सूंघने वालो पर कार्यवाही क्यों नही करती।
कबाड़ा बीन बीन के बेचते है और रात होते ही सुलोचन व केमिकल सूंघ के अर्धबेहोशी की हालत में सड़क पर झूमते है जिससे वाहन आदि से टकराने का भी अंदेशा रहता है । पुलिस प्रशासन को उन दुकानों पर भी कार्यवाही करने की आवश्यकता है जो नशा करने के पदार्थ इनको बेचते है। कोई ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है जिससे शायद कुछ मासूम जिंदगियां बच पाए।

15
1469 views